प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व सांसद चौधरी धर्मवीर महेंद्रगढ़ में पंहुचे उन्होंने वहां पर सैन समाज के छात्रावास व आज़ाद चौक पर 25 लाख की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का भी उद्घाटन किया। रामबिलास शर्मा ने छात्रावास के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की। वहीं गोहाना में छात्रा द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गुमनाम पत्र के बारे में कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है उन्होंने आज शाम तक वहां के जिला शिक्षा अधिकारी को तथ्य पेश करने के आदेश दिए है। वही रेवाड़ी जिले के टुमना गांव में विधार्थियों द्वारा स्टाफ की कमी के चलते तालाबंदी के बारे में कहा की जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर यादव को आदेश दे दिए है उन्होंने चार अध्यापकों को उस स्कूल में नियुक्त कर दिया है।