फतेहाबाद, 19 अप्रैल 2019 : भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के नामांकन से पहले फतेहाबाद में आयोजित रोड शो के दौरान भाजपा नेताओं की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रैवये के कारण एक गर्भवती महिला की जान आफत में फंस गई। दरअसल, एक एंबुलेंस जोकि एक गर्भवती महिला को फतेहाबाद सरकारी अस्पताल ले जा रही थी रोड शो के बीच में फंस गई। भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के रोड शो में शामिल भाजपा नेताओं की गाड़ियों द्वारा साइड ना देने के कारण एम्बुलेंस करीब आधे घंटे तक शो की भीड़ में फंसी रही।
एंबुलेंस चालक सुभाष का कहना है कि वह लगातार एम्बुलेंस का सायरन बजाता रहा लेकिन कोई भी नेता इधर से उधर नहीं हुआ और ना ही किसी ने एम्बुलेंस को साइड दी। वहीं आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जब उसने एंबुलेंस को भीड़ में से निकालने की कोशिश की तो काफिले की एक गाड़ी ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिसके कारण एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला के हाथ में चोट लग गई।
एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला ने बताया कि वे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल जा रही थी। रास्ते में रोड शो के कारण एंबुलेंस जाम में फंस गई जिसके कारण उसे चोट भी लगी।
फिलहाल गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने माफी मांगी और कहा कि उनकी वजह से अगर किसी को कष्ट पहुंचा है या परेशानी हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।