Thursday , 10 April 2025

अनिल विज ने नरेंद्र मोदी को दी शेर की संज्ञा बोले शेर को देख सभी जानवर इकट्ठे हुआ करते हैं

19 April 2019 : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जेजेपी, आप और कांग्रेस के गठबंधन पर दी तीखी प्रक्रिया। जेजेपी, कांग्रेस और आप के एक साथ आने पर अनिल विज बोले शेर को देखकर सभी जानवर इकट्ठे हुआ करते हैं , ये जंगल का नियम है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बड़ी हुई ताकत को देखकर सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। अनिल विज ने जेजेपी, आप और कांग्रेस के गठबंधन को बेमेल गठजोड़ बताते हुए कहा कि कल तक ये एक दूसरे को गालियां देते थे और आज मोदी के डर से एक दूसरे के गले में गलबइयाँ डाल रहे हैं। अनिल विज ने दावे से कहा पिछले चुनाव में मोदी लहर चली थी लेकिन इस बार सुनामी चलेगी, जिसमे ये पेड़ पत्तो सहित उखड़ जाएंगे , चाहे ये इकठे रहें चाहे अकेले अकेले , सबका सफाया निश्चित है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *