मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में कैंटोनमेंट बोर्ड ने अटकाया रोड़ा ।
कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ बोले अभी जमीन बदलने में है कई अड़चने , फिलहाल इस मामले को रखा जाए होल्ड पर ।
भाजपा पार्षद सुरेंद्र तिवारी ने सीईओ के इस बयान का किया विरोध, तिवारी बोले कैंसर हॉस्पिटल आसपास के इलाकों के लिए वरदान साबित होगा , आज की बैठक में ही इस मुद्दे को किया जाए हल ।
सुरेंद्र तिवारी और अजय बवेजा की बार-बार मांग करने पर भी फिलहाल सीईओ ने अगली बैठक तक इस मामले को टाला ।
अम्बाला में कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने कैंटोनमेंट बोर्ड के गेस्ट हाउस की जगह के बदले सर्कट हाउस की जमीन देने का प्रपोसल भेजा था छावनी कैंटोनमेंट बोर्ड के पास ।