फतेहाबाद, 18 अप्रैल 2019 : बुधवार को फतेहाबाद जिला में बड़े पैमाने पर हुई ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 10 गांवों के हजारों किसानों ने वीरवार को लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी कार्यालय पर हल्ला बोला।
यह किसान बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे की प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लघुसचिवालय पहुंचे किसानों ने कमिश्रर और डिप्टी कमिश्नर से खराब फसल का मुअवाजा देने की मांग की। किसानों की मांग हैं कि जिन किसानों का बीमा है और जिनका नहीं है, सभी को मुआवजा मिले।
कमिश्रर विनय सिंह ने जिन किसानों का बीमा है उन्हें 72 घंटे में फार्म भरकर संबंधित विभाग के पास जमा करवाने को कहा और इसके अलावा जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है उनकी भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन देते हुए सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने भरोसा दिलवाया। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें