Sunday , 10 November 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने RO प्लांट्स पर मारा छापा, इकट्ठा किए पानी के सैंपल

पलवल, 17 अप्रैल 2019 : पलवल के होडल क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे RO  प्लांट्स पर जिला स्वास्थ विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिसके चलते विभागीय टीम ने शहर में कई जगहों पर चलाए जा रहे RO प्लांट्स पर अचानक छापामारा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फूड गोदाम पर भी छापेमार कार्रवाई की है।
उप-जिला चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने RO  प्लांट्स पर छापामारा। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई RO प्लांट संचालक शटर बंद  कर मौके से फरार हो गए। विभागीय टीम ने करीब आधा दर्जन RO प्लांट्स पर छापामार कार्रवाई करते हुए पानी के सैंपल लिए जिन्हें जाँच के लिए भेजा जाएगा और अगर सैंपल फेल आते हैं तो उन RO प्लांटस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप-जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोगों से मिल रही शिकायत के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई है और  यह अभियान आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगा ताकि लोग पानी में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं कर सके।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *