Sunday , 24 November 2024

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध

17 April 2019 रेवाड़ी: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन समेत राजस्थान और पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । बुधवार को डीएसपी जितेंद्र कुमार रेवाड़ी  रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और इस सम्बन्ध में जीआरपी-आरपीएफ और शहर थाना पुलिस को स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है।
डीएसपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 1,  प्लेटफार्म नंम्बर- 6, 7 समेत वेटिंग रूम, स्टेशन आउटर एरिया, फाटक, मैन गेट आदि का निरीक्षण किया और सुरक्षा में किसी भीं तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ शहर थाना प्रबंधक जगबीर सिंह, जीआरपी एसएचओ रणबीर सिंह और आरपीएफ इंपेक्टर लक्ष्मण सिंह गौड़ के साथ सुरक्षा शाखा इंचार्ज मनोज कुमार सिटी एसऐ मुकेश कुमार, सुरेश यादव और रेलवे स्टेशन अधीक्षक स्टाफ मौजूद रहे।
जिन रेलवे स्टेशनो को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है उनमे राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर व जयपुर के अलावा पंजाब के फ़िरोज़पुर, फरीदकोट, अमृतसर जालंधर और बरनाला समेत हरियाणा का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन शामिल है। हालाँकि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजे तक जीआरपी और आरपीएफ के पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी लेकिन सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह से ही अलर्ट जारी कर दिया गया। उल्लेखनीय है की आतंकी संगठनों द्वारा बम धमाकों से कई रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *