17 April 2019 : फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट मिलते ही ललित नागर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में चुनावी दौरों की शुरुआत भी कर दी है। वहीं कांग्रेस नेता योगेश ढींगड़ा ने अपने समर्थकों साहित कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को समर्थन देने का ऐलान किया। चुनावी दौरे के दौरान ललित नागर ने बीजेपी सरकार सहित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके मामा पर जमकर हमला बोला। ललित नागर ने मौजूदा भाजपा सरकार पर एक के बाद कई आरोप लगाते हुए चुनाव में 100 प्रतिशत कोंग्रस की जीत का दावा किया। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने भाजपा पर धर्म , जाति और सैनिकों के नाम पर राजनीती करने का आरोप लगाया। ललित नागर यही नहीं रुके उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके मामा पर फरीदाबाद में गलत काम करने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि सारे गलत कामों का ठेका मामा-भांजे के पास है। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा के पहले सैशन में मामा-भांजे का मुद्दा उठाए जाने की बात भी कही।
खैर चुनावों के इस माहौल में राजनीतिक दलों का एक दूजे पर आरोप प्रत्यारोप करना आम बात है जोकि चुनाव होने तक फ़िलहाल इसी तरह जारी रहने वाला हैं। लेकिन जनता अपने वोटों का इस्तेमाल करके देश की बागडोर किसके हाथों सौंपी है यह तो आने वाला वक्त और चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।