15 अप्रैल 2019 झज्जर: भाजपा से रोहतक लोकसभा का टिकट मिलने के बाद अरविंद शर्मा सोमवार को पहली बार झज्जर पहुंचे। झज्जर पहुँचते ही भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के उस बयान पर कि अरविन्द शर्मा पैराशूट से उतारा गया बाहरी उम्मीदवार है पर अरविंद शर्मा ने जवाब देते हुए खुद को झज्जर का बेटा बताया और कहा कि वह बाहरी नहीं बल्कि अपने घर लौटकर आए हैं।
झज्जर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने यहां बादली हलके के पन्ना प्रमुखों की बैठक में भाग लियाा और उसके बाद छिक्कारा चौक पर लोगों से मुलाकात की। अरविंद शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर यहां आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि जब से मोदी पीएम बने हैं तब से देश के लोगों का विदेश में मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है।
इस दौरान अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बिचौलिए फल-फूल रहे थे जबकि आज गरीबों और आम आदमी को उनका हक सीधे खातों में दिया जा रहा है। बातों ही बातों में अरविन्द शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा पर भी प्रहार किया। अरविन्द शर्मा ने कहा कि रोहतक सीट पर पहली बार 36 बिरादरी का प्रत्याशी देने का काम भाजपा ने कियाा है। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें