Sunday , 6 April 2025

रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा पर दीपेंद्र हुड्डा का वार

 15 अप्रैल 2019 झज्जर: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा पर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि अरविंद शर्मा को पैराशूट के जरिए उतारा गया है और रोहतक सीट अरविंद शर्मा पर थोपी गई है। इतना ही नहीं दीपेंद्र हुड्डा का कहना है अरविन्द शर्मा की रोहतक से चुनाव लड़ने में रुचि नहीं थी बल्कि अरविंद शर्मा करनाल से चुनाव लड़ना चाहते थे।  बातों ही बातों में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि  ऐसे में वह रोहतक का क्या विकास करवाएंगे।
बता दें, दीपेंद्र हुड्डा रविवार रात बहादुरगढ़ के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए रोहतक लोकसभा सीट से उतारे गए भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया। भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा पर तंज कसते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अरविन्द शर्मा पहले कांग्रेस, फिर बसपा, शिवसेना  और अब भाजपा में आए हैं और आगे कहां जाएंगे कोई नहीं कह सकत। उनका यह भी कहना है  की उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी से नहीं है। बल्कि उनका चुनावी मुद्दा तो विकास है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पिछले 5 साल में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ और वह इसलिए मैदान में उतरे हैं, ताकि आने वाले 5 साल में हरियाणा के विकास का पहिया पटरी पर लाया जा सके। सांसद दीपेंद्र का कहना है कि झूठ और फूट की राजनीति से दूर प्रदेश में विकास और भाईचारे को मजबूत करना कि उनका असली चुनावी मुद्दा है।  प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *