Saturday , 5 April 2025

शोभा यात्रा के दौरान माहौल तनावपूर्ण,असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर किया पथराव

रेवाड़ी, 14 अप्रैल 2019 : रेवाड़ी जिला के बावल कस्बे में उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान कुछ  लोगों ने यात्रा पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।  जैसे ही यह यात्रा बावल के मोहल्ला जटवाड़ा पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, शोभा यात्रा में शामिल लोगों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की।
शोभा यात्रा के दौरान माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। शोभा यात्रा को रोक लोगों की भारी भीड़ थाने के सामने एकत्रित हो गई।सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ बावल थाना पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा बुझाकर वापस अंबेडकर पार्क भेजा।
शोभा यात्रा के प्रधान ने बताया कि एक दिन पहले बावल पुलिस को सुरक्षा के लिए आवेदन किया था, बावजूद इसके पुलिस का कोई भी कर्मी शोभा यात्रा में नहीं पहुंचा। लोगों की मानें तो शोभायात्रा के साथ सुरक्षा के लिए एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। घटना के बाद अंबेडकर पार्क पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही बावल थाने में बीएसएफ की एक टुकड़ी भी किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए तैयार है। पुलिस अधिकारीयों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने का भरोसा दिलाया है।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *