14 April 2019 कठुआ: जम्मू कश्मीर के कठुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी रैली को संबोधित करने वाले है।बता दें पीएम मोदी आज डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए वोट अपील करेंगेे जो कि उनकी ही पार्टी के कठुआ से उम्मीदवार है। जानकारी अनुसार 18 अप्रैल को उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय कठुआ के पूर्व विधायक एवं वन मंत्री राजीव जसरोटिया के लिए लोगों से वोट की अपील की थी, जिसके बाद राजीव जसरोटिया भारी बहुमत से जीते और मंत्री भी बने। आज फिर एक बार उसी स्टेडियम में पीएम रैली के लिए पहुंच रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी रैली में संबोधन करने के लिए पहुंचने पर सबसे ज्यादा उत्साह राजीव जसरोटिया में देखने को मिल रहा है। राजीव जसरोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार प्रधानमंत्री के पास संबोधन करने के लिए बहुत कुछ है,पहली बार उन्हें काम करना था, लेकिन इस बार उन्होंने करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि 5 साल में देश में मोदी जी ने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जिससे अलगाववादी ताकतें पूरी तरह से कमजोर पड़ गई हैं और देश एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है। जिसके चलते उनकी पूरे भारतवर्ष के हर कोने में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए लोगों में इतना उत्साह है कि पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग उन्हें फोन करके पूछ रहे हैं कि मोदी जी कब और कितने बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचेंगे क्या उन्हें उचित स्थान मिल पाएगा बैठने के लिए। सबसे ज्यादा यहां की महिलाओं में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने को लेकर उत्साह है। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें