चंडीगढ,25सितम्बर। साध्वी बलात्कार मामले में 20 साल के कारावास के लिए जेल भेजे गए डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार और देशद्रोह की अभियुक्त हनीप्रीत ने अदालत में समर्पण की योजना बनाई है। अब तक अपने तक पहुंचने में नाकामयाब पुलिस को हनीप्रीत इस तरह अपना पैतरा दिखाना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रह कर अदालत में समर्पण कर सके। हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की ट्रांजिस्टरि जमानत मांगी है ताकि वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी पेश कर सके।
हनीप्रीत को इस बात की आशंका है कि यदि उसे अग्रिम जमानत नहीं दी गई तो हरियाणा पुलिस के अफसर उसका उत्पीडन करेंगे। इस बीच सोमवार को पंचकूला के पुलिस महानिरीक्षक अर्शदीप सिंह ने कहा िकइस बात की कोई जानकारी नहीं है कि गुरमीत राम रहीम ने किसी को हनीप्रीत को सौंपा था। लेकिन ऐसे तीन-चार लोगों के नाम आए है जिनके साथ आखिरी बार हनीप्रीत को देखा गया था। इनमें से काई लोग पक डमें आता है तो उनसे पूछताछ की जायेगी। उन्होंने कहा कि गुरमीत की बेटी से भी इस बारे में एसआईटी ने पूछताछ की है लेकिन इस बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता।