चंडीगढ,25सितम्बर। साध्वी बलात्कार मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद बीस साल की सजा के लिए जेल भेजे गए सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गरमीत राम रहीम ने सोमवार को सजा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी। अपील पर इसी सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।
उधर गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रंजीत सिंह व रामचन्द्र छत्रपति हत्या मामलों की सुनवाई कर रही पंचकूला की सीबीआई अदालत ने पहले मामले में पक्षद्रोही हुए गुरमीत के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह की फिर से गवाही दर्ज करने की अर्जी सोमवार को खारिज कर दी।
पिछले 25अगस्त को पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को अपनी शिष्य दो साध्वियों के साथ बलात्कार के लिए दोषी करार दिया था। इसके बाद बीस साल की सजा सुनाई थी। तभी से गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। हत्या के मामलों में सुनवाई में उनकी उपस्थिति वीडियो कांफ्रेसिंग से दर्ज की जा रही है। बलात्कार के मामलों में अपनी सजा के खिलाफ गुरमीत ने वकील एसके गर्ग नरवाना के जरिए अपील दायर की है। नरवाना गुरमीत के सभी मामलों में वकील है।