Sunday , 24 November 2024

ई -ट्रेडिंग फैसले के खिलाफ टोहाना जाखल मंडी के व्यापारी संघ ने निकली मोटरसिकल रैली

टोहाना, 11 अप्रैल (नवल सिंह): सरकार के ई -ट्रेडिंग फैसले के खिलाफ टोहाना जाखल मंडी के व्यापारी आज भी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के तीसरे दिन मंडी व्यापारियों ने मोटरसाईकल रैली निकाल कर ई -ट्रेडिंग का विरोध किया और प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे मंडी व्यापारियों ने मांग पूरी न होने हड़ताल जारी रखने की चेतवानी सरकार को दी है।
मोटरसाईकल रैली में भारी संख्या में मंडी व्यापारियों ने भाग लेकर अपना रोष व्यक्त किया। मंडी व्यापारियों ने ई- ट्रेडिंग को  काला कानून बताते हुए सरकार द्वारा इसे वापिस न लिए जाने तक हरियाणा की सभी मंडियों में हडताल जारी रहने की बात कही।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *