टोहाना , 12 अप्रैल : सीएम द्वारा चुनावी भाषण में राजनीतिक पार्टियों के चुनाव निशान को लेकर विपक्षी पार्टियों का मजाक उड़ाने पर जेजेपी आग-बबूला हो गई। मुख्यमंत्री की इस बयानबाजी पर नारजगी जताते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दते हुए कहा कि सीएम अपनी औकात से बाहर जाकर ना बोलें। साथ ही निशान सिंह ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात भी कही। जेजेपी नेता निशान सिंह का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने आचार संहित का उल्लंघन किया है जिसकी शिकायत वो चुनाव आयोग से करेंगे।
जेजेपी नेता निशान सिंह ने इसे मुख्यमंत्री का गैरजिम्मेदाराना संबोधन बताते हुए कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात भी कही।
बता दें, टोहाना में आयोजित रोड शो के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपने चुनावी भाषण में सेना , एयरस्ट्राइक का जिक्र किया और साथ ही विरोधी पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर टिप्पणी की जिससे जेजेपी पार्टी मुख्यमंत्री से बेहद खफा हैं। जेजेपी ने मुख्यमंत्री की इस तरह की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना सम्बोधन करार किया है। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें