Sunday , 24 November 2024

जेजेपी नेता निशान सिंह ने भाजपा पर जड़े आरोप,व्यापारियों और किसानों को बर्बाद करने में तुली भाजपा

12 अप्रैल 2019,चंडीगढ़: प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं खरीद में ई-ट्रेडिंग लागू करने और वादाखिलाफी के विरोध में आढ़तियों की चल रही हड़ताल को जननायक जनता पार्टी ने समर्थन दिया है।जी हाँ जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भाजपा सरकार को छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर समेत तमाम वर्ग की विरोधी बताते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार को न तो छोटे व्यापारियों की परवाह है और न ही किसानों की। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए यह भी कहा कि सरकार अनाज की खरीद में नई-नई शर्तें लगाकर देश के किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार शुरू से ही छोटे व्यापारियों के खिलाफ रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों गलत बताते हुए कहा कि सरकार ने पहले नोटबंदी कर और जीएसटी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है और अब आढ़तियों की बिना सलाह लिए ही ई-ट्रेडिंग का तानाशाही फरमान लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम मांगों और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आढ़ती वर्ग में सरकार के प्रति रोष है।

इसके साथ ही निशान सिंह ने अम्बानी, अदानी का नाम जोड़कर कहा कि भाजपा सरकार यह चाहती है कि जैसे करियाने के कारोबार में बड़ी-बड़ी कम्पनियां आ गई हैं, वैसे ही छोटे व्यापारी भी आढ़त का काम छोड़ जाएं और मंडियों में अम्बानी, अदानी और टाटा-बिड़ला आकर कारोबार करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों की वजह से हर क्षेत्र के छोटे व्यापारी बर्बाद हुए हैं और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा है।वहीं उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर की बात भाजपा सरकार से किसानों की फसल तक नहीं खरीदी जा रही है। आज किसानों की फसल पक कर मंडियों में पहुंच रही है लेकिन सरकार को इसकी बिल्कुल प्रवाह नहीं है कि हड़ताल की वजह से किसानों को तपती गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर सरकार आढ़तियों पर तानाशाही फरमान क्यों लागू कर रही है। जबकि प्रदेशभर के आढ़ती ई-ट्रेडिंग लागू करने के विरोध में है। प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने आढ़तियों की हड़ताल को जायज ठहराते हुए सरकार से मांग की कि वो आढ़तियों की जायज मांगों को जल्द मानकर उनकी हड़ताल खत्म करवाए ताकि मंडी में सुचारू रूप से किसानों की फसल खरीदी जाए।

 

प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *