Sunday , 10 November 2024

मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पहुंचे गोद लिए गांव बंचारी ग्रामीणों ने किया सवाल अब तक कहाँ थे मंत्री साहब

11 April 2019 : लोकसभा चुनाव के नजदीक आते आते चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों शोरों से जारी है। इसी के चलते मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पार्टी को मजबूत बनाने में जी जान से जुटे हैं और जोरों शोरों से पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। जिसके लिए कृष्ण पाल गुर्जर फिलाहल चुनावी दौरे पर है। होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव औरंगाबाद से शुरू हुए चुनावी दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को आम लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जब अपने गोद लिए गांव बंचारी पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने मंत्री जी से सवाल पूछा कि अब उन्हें अपने गोद लिए गांव की याद कैसे आ गई।

बात दें, भाजपा ने एक बार फरीदबाद से कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दी है। पार्टी हाई कमान द्वारा कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिए जाने से पार्टी समर्थक ही नहीं बल्कि लोग भी नाखुश हैं और लगातार मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का विरोध कर रहे हैं।

होडल विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में वोट की अपील करने के लिए कृष्णपाल गुर्जर ने गांव औरंगाबाद, मित्रोल,तुमसरा,सराय, बंचारी, सौन्दहद ,दीघोट के साथ कई गावों में पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आगामी 14 अप्रैल को प्रस्तावित रैली के लिए गांंवों में लोगों को निमंत्रण देने के लोगो के बीच चुनावी दौरे पर थे।

जब केंद्रीय मंत्री अपने द्वारा गोद लिए गांव बंचारी की ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचे। तो मंत्री ने लोगो को बताया कि आपके गांव में दस करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए दिए है। जिस पर गांव के लोग भड़क गए और मंत्री जी से हिसाब मंगाने लगे। जिस पर मंत्री जी ने लोगों को आश्वासन दिया। आगे कोई कमी नही रहेगी। यह कहते हुए अपने अगले कार्यक्रम की ओर निकल गए। जब गांव सौन्दहद में कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे तो ग्रामीणों ने मंत्री को पांच साल पहले किए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि चुनावों में आपको याद आती है। ना खेतों सिंचाई का पानी ना ही पाइन का पानी है। ग्रामीण के विरोध के बाद कृष्णपाल लोगो को आने वाले समय मे कार्य करने का विश्वास दिलाकर निकल पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *