11 April 2019
कल से जहां एक और पुरे हरयाणा -पंजाब में व्यापारी ई -ट्रेडिंग के खिलाफ धरने पर बैंठे है अब उनका साथ देने सरकारी गलियारे से भी पार्टिया इनके हक़ में खड़ी होती दिखाई दे रही है।जी हाँ एक नहीं बल्कि दो पार्टिया इ- ट्रेडिंग के विरोध कर रहे व्यापारियों के साथ आ गयी है। बता दें कि फतेहाबाद में व्यापारियों के धरने पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे तो इनेलो से विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया पहुंचे, धरने पर व्यापारियों को समर्थन देते हुए दिग्विजय बोले-भाजपा ने ई-ट्रेडिंग का काला कानून लागू किया हुआ है, जिसे किसान-व्यापारी की भलाई के लिए इसे वापिस लेना चाहिए,उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए गठबंधन के लिए आप पार्टी को अपनी पहली पसंद भी बताया। सीएम मनोहरलाल के रोड शो कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा-कि रोड शो करना फिल्मी सितारों और कलाकारों का काम है , नेताओं का काम जनता के बीच जाकर मुद्दों पर बात करना है,और उन्हें सुलझाना है।
वहीं इनेलो के विधायक बलवान सिंह भीपहुंचगे जहां उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि -ई-ट्रेडिंग कानून से व्यापारी, अकाउंटेंट, मुनीम सहित कई लोगों के रोजगार छिन्न जायेंगे । उन्होंने अपनी पार्टी इनेलो का साथ देकर व्यापारी संघ से सरकार बनवाने की बात रखी वहीँ सरकार के सत्ता में अजाने के बाद व्यापारियों को ई-ट्रेडिंग कानून को खत्म कर दिए जाने का आश्वासन भी दिया।