Saturday , 5 April 2025

मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले टोहाना में इनसो का विरोध प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंक जताई नराजगी

11 April 2019

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीरवार शाम टोहाना में रोड शो करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले इनसो ने जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कालेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान इनसो कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।

इसके साथ ही इनसों ने हर जगह जहां भी सीएम जाएंगे उनका विरोध करने की चेतवानी दी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बात करते हुए कहा कि यह केवल मुख्यमंत्री बनकर रह गए है इसलिए अब वो ज्ञापन नही देंगे। इनसों कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज की समस्याओं को लेकर वे लोग पहले भी ज्ञापन ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन उनकी कोई भी मांग पूरी नही की गई जिससे खफा इनसो कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *