Friday , 20 September 2024

20 बीस राज्यों की 90 से ऊपर सीटों पर दो घंटे में 13.34 फीसद हुआ मतदान, नागालैंड में सबसे अधिक 21% पड़े वोट

11 अप्रैल 2019:  आज देशभर में होएं वाले चुनावों के [पहले चरण के चुनाव शुरू हो चूजके है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पिछले दो घंटे की बात करें तो नागालैंड में 21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उत्तराखंड में 9 प्रतिशत और बस्तर में 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है।

 

वहीँ दूसरी और चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 10.6 प्रतिशत, असम में 10.2 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 13.3 प्रतिशत, नागालैंड में 21 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। आज 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। लोगो में वोटिंग के लिए काफी उत्साह भी देखा जा सकता है। सिक्किम में 107 साल की महिला सुमित्रा राय ने वोट डाला। वैसे सिक्किम में लोकसभा की केवल एक ही सीट है। वहीँ दूसरी और यूपी की बागपत लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग की जा चुकी है। बागपत सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह और महागठबंधन के जयंत चौधरी उम्मीदवार हैं।

इसके साथ ही आज देशभर में पहले चरण की वोटिंग जारी आपको वोटिंग से जुडी पूरी जनकारी हमारे च्यानल के माध्यम से मिलती रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *