10 अप्रैल 2019 (फरीदाबाद ) :फरीदाबाद लोकसभा से कृष्णपाल गुर्जर को भाजपा प्रत्याशी की टिकट दिए जाने पर भाजपा समर्थक हाई कमान के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी और कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिए जाने से नराज लोगों ने बनचारी गांव में जमकर हंगामा किया और कृष्ण पाल गुर्जर पर विकास कार्य न करवाए जाने का आरोप भी लगाया। जिसके चलते हंगामे को देखते हुए कृष्ण पाल गुर्जर को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।
बता दें, कि भाजपा समर्थकों ने पहले ही हाईकमान से कृष्ण पाल गुर्जर को दोबारा टिकट ना देने की अपील की थी। इतना ही नहीं पत्रकारवार्ता कर कृष्ण पाल गुर्जर पर कई आरोप भी लगाए गए थे। कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट मिलने के बाद भाजपा के कई स्थानीय नेताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई ।
जानकारी के लिए इससे पहले भी भाजपा नेता कृष्ण पाल गुर्जर का पलवल व फरीदाबाद जिले में भारी विरोध हो चुका है। जहाँ सभा के दौरान हंगामें को देखते हुए हरियाणा प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा था।