Monday , 7 April 2025

बवानी खेड़ा जनआक्रोश रैली मैं जमकर बरसे रामकिशन फ़ोज़ी

बवानी खेड़ा के गाँव कुँगड़ मैं आयोजित की गयी जनआक्रोश जनसभा रैल्ली मैं जमकर बरसे हल्का बवानी खेड़ा के पूर्व सीपीएस रामकिशन फ़ोज़ी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आज आम आदमी को मुश्किल मैं लाकर खड़ा कर दिया है हर रोज़ नये नये क़ानून बनाये जाते है लेकिन अमल करने वाला कोई नही है हरियाणा मैं बेटियों और गौमाता की दशा आज इतनी बदतर हो चुकी है की हर रोज़ कोई ना कोई लापरवाही निकलकर सामने आ रही है बेटियों और गोमाता पर आये दिन हो रहे अत्याचार का ज़िम्मेदार क़ोन है ,हाल हि मैं भाजपा सरकार ने जीएसटी बिल लागू करके आम आदमी के साथ साथ किसानो ,व्यापारीयो को भी संकट मैं डाल दिया है जिस दिन से ये सरकार बनी है उस दिन से लेकर आज तक ना कोई क़ानून व्यवस्था है और ना कोई विकाश हुआ हैं किसान को भाव नही मिलता जिससे अब एक बार फिर से लोगों को कांग्रेस सरकार कि याद आने लगी है काला धन के नाम पर जो नोटबंदी कि गयी थी और अब तक कितना काला धन विदेशों से आया हैं इसका जवाब भी भाजपा सरकार के पास नही हैं नोटबंदी ने देश का विकाश रोका है भाजपा सरकार कि वजह से आज आमजन बेरोज़गार और बहुत परेशान हैं  !

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *