रोहतक, 18 फरवरी: शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह सिंधू सोमवार को रोहतक पहुंचे और शहीद भगत ब्रिगैड द्वारा मदनलाल धींगड़ा के जन्मदिवस पर पुलवामा में शहीद हुऐ सैनिकों की याद में श्रदांजली यात्रा निकाली। यह यात्रा मदवी स्थित राज्य स्तरीय शहीद समारक से शुरू होकर शहर भर में निकाली गई। यत्रा शुरू करने से पहले शहीद भगत सिंह ब्रिगेड व यादवेंद्र सिंह सिंधू ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और व 2 मिनट का मौन रखा।
श्रदांजली यात्रा के दौरान यादवेंद्र सिंह संधू ने कहा कि अब समय आ गया है मदन लाल धींगरा व उधम सिंह जैसे बनने का। उन्होंने कहा फिर जरूरत पड़ गई है दुश्मनों से बदला लेने की और दुश्मन के घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने की। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
साथ ही धारा 370 पर यादवेंद्र सिंह संधू ने कहा कि जम्मू कश्मीर से तुरंत धारा 370 हटा देनी चाहिए। इस दौरान यादवेंद्र सिंह संधू शहीद भगत सिंह द्वारा जेल में लिखी डायरी भी साथ लेकर यात्रा में चल रहे थे।