Sunday , 10 November 2024

फतेहाबाद लघु सचिवालय में आयोजिय जिला परिषद की बैठक

फतेहबाद, 6 फरवरी(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आज जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 16 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया। जिला परिषद में परिषद अध्यक्ष का पद खाली होने के चलते उपाध्यक्ष कमला भुक्कर की ओर से मीटिंग की अगुवाई की गई। इस बजट मीटिंग में पार्षदों ने सर्वसम्मति से 4 से 5 करोड रुपए की ग्रांट पास की। जिसे जिले के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

जिला परिषद अध्यक्ष का पद खाली होने के चलते वार्ड पार्षदों को काफी समय से ग्रांट की दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद आज उपाध्यक्ष की अगुवाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया और काफी समय से रुकी हुई ग्रांट को पास किया गया। आगामी 11 फरवरी को जिला परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब 2 माह पहले जिला परिषद के पार्षदों ने सर्वसम्मति करके परिषद अध्यक्ष गीता नागली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटा दिया था। इसके बाद अध्यक्ष का पद खाली होने के चलते परसों को ग्रांट की समस्या झेलनी पड़ी। जिससे आज उन्हें निजात मिली और जिले में विकास कार्य अब शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *