Saturday , 5 April 2025

दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

भिवानी, 6 फरवरी : दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए जिसमें तीसरी से पांचवी, छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

लडक़ों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमआर तीसरे से पांचवीं कक्षा के पवन बुवानीखेड़ा प्रथम, महेंद्र सिवानी द्वितीय, कुलदीप बलियाली तृतीय रहे। गल्र्ज में प्रियंका नंगला प्रथम, मुस्कान निमडीवाली द्वितीय, सुनीता धिराणा तृतीय स्थान पर रही।

लडक़ों की 100 मीटर एचआई कक्षा छठी से आठवीं में निखिल भिवानी प्रथम, प्रवीण द्वितीय, सुनील तृतीय स्थान पर रहे। इसी कड़ी में एमआर में अंकित सिवानी प्रथम, सचिन सिवानी द्वितीय, अंशु तोशाम तृतीय स्थान पर रहे। गल्र्स में नीलम बुवानीखेड़ा प्रथम, कोमल दिनोद द्वितीय, कोमल लोहानी तृतीय स्थान पर रहे। लोंग जम्प एचआई 9 से 12 लडक़ों में जसपाल भिवानी प्रथम, सोमबीर सिवानी द्वितीय, सोमबीर लोहारू तृतीय स्थान पर रहे।

लड़कियों की 100 मीटर रेस में कक्षा पांचवी से आठवीं में निलम सिवानी प्रथम, मुस्कान भिवानी द्वितीय, आशा दिनोद तृतीय स्थान पर रही। कक्षा छठी से आठवीं में हसीना जीताखेड़ी प्रथम, दिव्या संसावास, अंजली भिवानी तृतीय स्थान पर रही है। 100 मीटर एलवी कक्षा नौवीं से बारहवीं में तमन्ना दिनोद प्रथम,प्रिती भिवानी प्रथम, तन्नू बापोड़ा द्वितीय, नीतू लोहारू तृतीय स्थान पर रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *