झज्जर, 5 फरवरी(संजीत खन्ना): एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार यानि आज से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। वहीं झज्जर जिला के करीब 300 कर्मचारी दिन भर नागरिक अस्पताल के प्रांगण में धरने पर रहे। धरने की अध्यक्षता एनएचएम यूनियन के जिला प्रधान शमशेर सिंह ने की।
शमशेर ने बताया कि वे लंबे समय से सरकार से सेवा सुरक्षा नियम की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके साथियों को सरकार नियमित करे और दूसरे विभागों की तरह अन्य सुविधाएं भी प्रदान करे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि उनकी हड़ताल से आम लोगों को परेशानी हो रही होगी और इसके लिए वे जनता से माफी मांगते हैं।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही इसलिए मजबूरन उन्हें विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा। साथ ही उन्होंने मांगे जल्द पूरी न होने पर अपनी लड़ाई और तेज करने की चेतावनी दी।