यमुनानगर, 1 जनवरी(वीणा अरोड़ा)(राजीव जॉली): यमुनानगर के प्लाईबोर्ड व्यापारी को फोन कर किसी ने फिरौती मांगी है। कॉल करने वाले शख्स ने व्यापारी से पांच लाख रुपए फिरौती की मांग की है। और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। फिलाहल पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल कहाँ से आई हैं लेकिन जिस व्यक्ति के नाम पर यह फिरौती मांगी गई हैं वह शख्स पहले से ही हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे में पुलिस यह कयास लगा रही है कि कहीं यह काल जेल से तो नही आई। अगर यह कॉल वाकई जेल से आई है तो जाहिर सी बात है कि अभी भी जेल में मोबाइल चल रहे हैं।
वहीं फिरौती की कॉल आने के बाद से ही व्यापारी डरा सहमा सा है लेकिन उसके बावजूद व्यापरी ने हिम्मत और समझदारी से काम लेते हुए पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। हालाकि इस फोन काल के बाद व्यापरी के मन में इस कदर डर बैठ गया कि उसने बिना जान पहचान के नंबरों से आने वाले काल को रसीव करना ही बंद कर दिया है।