Saturday , 5 April 2025

मोहाली में डबल मर्डर , घर में मृत मिले वरिष्ठ पत्रकार

आज तकरीबन दोपहर 12:30 बजे मोहाली में उस समय सनसनी फैल गई जब 3D 2 कोठी नंबर 1796 में मां और बेटा दोनों मृत पाए गए देखने से पता चलता था कि मां की हत्या गला दबाकर और बेटे की हत्या गला रेतकर की गई है दोनों मृतकों की पहचान 90 वर्षीय गुरचरण कौर तथा कीजिए सिंह वरिष्ठ पत्रकार के रूप में हुई है प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण चोरी बताया जा रहा है दोनों हैं अलग-अलग कारणों में खड़े ह दोनों लाशें अलग-अलग कमरों में पड़ी हुई है और बेटे की लाश को देखकर यह लगता है कि उसकी हाथापाई भी हुई है हत्या कल रात को किसी समय होने की आशंका है क्योंकि सुबह जब 9:00 बजे घर में काम करने वाली नौकरानी काम करने आई तो घंटी बजाने के बावजूद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला
 मां बेटा घर में अकेले रहते थे और उनका खाना  उनके कोई रिश्तेदार रोजाना लेकर आती थे आज दोपहर को अपनी जब वह खाना लेकर आए तो उन्होंने वहां पर यह मंजर देखा तो तुरंत पुलिस को बुलाया अभी मृतकों के परिजनों तथा पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है और पुलिस उनकी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने वाली है
 के जे सिंह ने अपना मीडिया का कैरियर इंडियन एक्सप्रेस से शुरू किया था फिर उसके बाद वह टाइम्स ऑफ इंडिया के एडिटोरियल से जुड़ गए थे और उसके बाद वह ट्रिब्यून के साथ जुड़ गए और वहीं से रिटायर हुए थे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *