Sunday , 10 November 2024

रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने झज्जर शहरवासियों को दिया तोहफा 

झज्जर, 17 दिसंबर : झज्जर में सोमवार यानि आज शहर थाने का शुभांरभ किया गया। इस मौके पर खुद रोहतक रेंज के आईजी पुलिस संदीप खिरवार झज्जर पहुंचे और थाने का विधिवत रूप से शुभारम्भ कर शहरवासियों को यह तोहफा दिया। बता दें, झज्जर थाना को पहली एसएचओ एक महिला मिली है। सीमा कुमारी झज्जर थाना की पहली एसएचओ होंगी,  जिन्हें आईजी व झज्जर एसपी पंकज नैन ने स्वयं एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया। इस मौके पर आईजी के झज्जर पहुँचने पर पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और इसके बाद आईजी ने थाना का शुभारम्भ किया।
आईजी खिरवार ने कहा कि सरकार प्रदेश भर में नए थाना बनाकर लोगाों को न्याय में होने वाली देरी को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि झजजर थाना में जरूरत के अनुसार पुलिस कमिर्यों की संख्या भी बढ़ाई जाएगाी और इसके साथ ही पुलिस को जरूरत के अनुसार नए वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगो। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के साथ मिलकर काम करना चाहिए और ऐसा होगाा तो अपराध में जबरदस्त कमी आएगी। इस अवसर पर शहर के लोगो शहर थाना को शहर के बीच में स्थापित करने की माँग की।
शहर थाना की पहली एसएचओ इंसपेक्टर सीमा कुमारी ने कहा कि थाना बनने से संसाधन भी बढ़ते हैं और इससे अपराधियों को धर दबोचने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि झज्जर थाना बनने से यहां की आम जनता को फायदा मिलेगा। सीमा ने कहा कि वे अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करेंगी। इस मौके पर एसपी पंकज नैन, एएसपी शशांक कुमार सावन, डीएसपी भारती डबास व शहर के गण्मान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *