Friday , 20 September 2024

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने पर्यटकों ने किया शिमला का रुख

शिमला, 12 दिसंबर(रीशा चौहान): मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है जहाँ एक ओर मैदानी इलाकों में हुई बारिश तो वहीं दूसरी ओर पहड़ों में हो रही बर्फ़बारी ने ठंड को बढ़ा दिया है। वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने दूरदराज से पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुँच रहे हैं ताकि वह इस सुहाने नजारे का लुत्फ उठा सके। पहड़ों में हो रही बर्फबारी को देखने लोग शिमला पहुंचे और  इस मौसम का जमकर आनंद लिया। शिमला में पड़ती बर्फबारी को देख यहाँ घूमने आए लोगों के चेहरों पर एक ख़ास मुस्कान नजर आई और उन्होंने जमकर इस नजारे का लुत्फ़ उठाया। यहाँ आए लोगों ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए इस प्राकृतिक नजारे को एक ख़ास अहसास बताया और बर्फ में खूब मस्ती की।
वहीं मौसम में आए इस बदलाव के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में बारिश होने की वजह से आने वाले दिनों में कोहरा देखने को मिलेगा।पहाड़ी इलकों में हो रही बर्फ़बारी की वजह से पहाड़ी इलाकों के तापमान में तो गिरावट आई है साथ ही मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *