चंडीगढ़ 7 दिसंबर(पल्लवी बंसल ) : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिह राजपूत और सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ आज रिलीज हो गई है। जानकारी अनुसार इस फिल्म की रिलीज कर उत्तराखंड में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस फिल्म को पूरे राज्य में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म पर लव जेहाद को बढावा देने के आरोप लगे हैं।
बता दें कि ” पहले इस फिल्म को प्रतिबंधित करने का फैसला जिलाधिकारियों को हालात के अनुसार लेने के आदेश दिए गए थे लेकिन इस फैसले पर एक बार फिर से विचार विमर्श करते हुए सरकार ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया है” सतपाल महाराज ने बताते हुए कहा, “फिल्म को लेकर उठ रही आपत्तियों के मद्देनजर गठित समिति ने अपने फैसले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और लॉ और ऑर्डर को एक बार फिर से इस मुद्दे को विचारविमर्श किया गया। . हमने जिलाधिकारियों से बात करते हुए फैसला लिया है कि स्तिथि को देखते हुआ केदारनाथ को प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। अब ये फिल्म पूरे राज्य में बैनकरने का फैसला लिया गया है।
“आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद से इसपर लव जिहाद को बढ़ावे देने जैसे आरोप लगाए जा चुके है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया है। इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है। इसी के साथ फिल्म की टैगलाइन है ‘लव इज पिलग्रिमऐज’ (प्रेम एक तीर्थयात्रा है) वहीं फिल्म की कहानी गौरी कुंड से लेकर केदारनाथ के बीच 14 किलोमीटर के सफर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आएगी।