सिरसा, 5 दिसंबर(सुरेंद्र सैनी): जींद में समस्त हरियाणा सम्मेलन 9 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसे लेकर शहर भर में दुष्यंत चौटाला समर्थको ने पोस्टर लगाए हुए हैं। इन पोस्टरों में ताऊ देवीलाल अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला की तस्वीरें तो है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की तस्वीर नहीं है। वहीं जब पत्रकारों ने शहर में लगे पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की तस्वीर न होने को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला से सवाल किया तो उन्होंने सीधा सीधा जवाब दिया कि अगर चौटाला साहब इनेलो से इस्तीफा दे देते हैं तो उनका पोस्टर हम लगाएंगे। आपको बता दें यहाँ दुष्यंत चौटला ने एक बात साफ़ कि ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष है कानूनी अड़चन के चलते वह उनकी तस्वीर नहीं लगा सकते।
उन्होंने कहा कि चौटाला साहब का आर्शीवाद हमारे ऊपर है। अपने चचेरे भाई कर्ण चौटाला द्वारा समस्त हरियाणा सम्मेलन पर दिए गए बयानों पर दुष्यंत चौटाला न उन्हें अपना अजीज बताते हुए कहा कि वह उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहते। दुष्यंत चौटला ने यह जरूर कहा कि उन्हें हमारी चिंता करने के बजाय अपने संगठन की तरफ ध्यान देना चाहिए। वही अभय चौटाला द्वारा दुष्यंत को इस्तीफा देने के बयान पर दुष्यंत ने कहा कि जब किसी सदस्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया जाता है तो उसकी सदस्य्ता खतम हो जाती है। बता दें दुष्यंत चौटाला सिरसा में कार्यकर्ताओं को जींद रैली का न्यौता देने पहुंचे थे जहाँ वह पत्रकारों से मुखातिब हुए।
पत्रकारों से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने लिखित में लोकसभा स्पीकर को कहा कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उनके नाम के आगे इनेलो न लगाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह लोकसभा में खत के माध्यम से बता चुके हैं कि उन्हें इनेलो से हटा दिया गया है। दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा अगर दोनों चुनाव अलग अलग हुए और संगठन ने कहा कि दोनों चुनाव लड़ने है तो मैं दोनों चुनाव लडूंगा