Sunday , 24 November 2024

जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने चलाई सांझी मदद मुहिम

चंडीगढ़ 5 दिसंबर : दिसंबर महीने के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। तो वहीं इस सर्दी में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने अपना हाथ आगे बढ़ाया।

 

 

बता दें जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों की निस्वार्थ मदद के लिए सांझी मदद मुहिम चलाई जोकि एक बार फिर गरीब परिवारों के होठों पर मुस्कान लाने में सफल साबित हुई। उपायुक्त सोनल गोयल बुधवार यानि आज झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर बने स्लम एरिया पहुंची और गरीब व जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और गर्म कपड़े बांटे। बता दें, जिला प्रशासन की सांझी मदद मुहिम के तहत गर्म कपड़ों व कंबलों का प्रबंध किया गया था जिन्हें उपायुक्त ने अपने हाथों से बांटा। इतना ही नहीं उपयुक्त ने स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व पोषण युक्त आहार सम्बन्धी जानकारी भी ली। उपायुक्त ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, बाल भवन स्थित डे केयर सेंटर या नजदीकी सरकारी स्कूलों में भेजने की अपील की। वहीं उन्होंने मौके पर ही जिला बाल कल्याण अधिकारी को जल्द से जल्द इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने बच्चों व उनके अभिभावकों को पढ़ाई-लिखाई के महत्व तथा गरीब व जरुरतमंदों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सांझी मदद कार्यक्रम के तहत भी जिलावासियों से अधिक से अधिक मदद करने की अपील की। सांझी मदद के तहत सामग्री संग्रहण के लिए बाल भवन झज्जर तथा बहादुरगढ़ में विशेष केंद्र स्थापित किए गए है। उपायुक्त ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से सांझी मदद मुहिम आरंभ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *