चंडीगढ़ 4 दिसंबर : केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह ने रेवाड़ी में डबल फाटक अंडरपास का शिलान्यास किया। मंत्री जी ने विधिवत भूमि पूजन कर इस अंडरपास की आधारशिला रखी। मंत्री इंद्रजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेवाड़ी डबल फाटक अंडरपास की दशकों से मांग की जा रही थी जोकि आज जाकर पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अंडरपास बनने से रेवाड़ी शहर के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर शौचालय और पीने के पानी की सुविधाओं को भी दुरुस्त करवाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि वह रेवाड़ी जंक्शन को फिर से उसकी वही पहचान दिलवाएंगे।
बता दें, रेवाड़ी रेलवे जंक्शन अंग्रेजो के ज़माने में एशिया का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन था। जोकि कुछ कारणों से अपनी पहचान खो चूका था। केंद्रीय राजयमंत्री ने वादा किया कि वह रेवाड़ी रेलवे जंक्शन को उसकी वही पुराणी पहचाल वापिस दिवाएँगे। वहीं इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ बनवारी लाल एवं गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। रेवाड़ी में डबल फाटक अंडरपास 21 करोड़ रूपए की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा। रेवाड़ी जयपुर रेलमार्ग के गेट नंबर- 58 बी डबल फाटक पर है अंडरपास।