चंडीगढ़ , 4 दिसंबर : किसानों की पुरानी बकाया राशि को लेकर उपमंडल इंदौरा, फतेहपुर और पंजाब के गन्ना उत्पादक किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर संघर्ष की राह पर चल पड़े हैं। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने पगड़ी संभाल जट्टा लहर के झंडे के नीचे विरोध प्रदर्शन करते हुए गन्ने से भरी ट्रालियों को गन्ना मिल के सामने खड़ा कर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार एवं मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के मुखिया गुरु प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि भुगतान की अदायगी के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है, न ही अभी तक मिल (sugar mill) चालू की गई है।
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरी तरह नहीं माना जाएगा तब तक किसानों का संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। वहीं हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल किसान अपनी मांगों पर पूरी तरह से अड़े हुए हैं और पठानकोट से जालंधर राज्य राजमार्ग पर जाम लगा उसे बंद किया गया है।