चंडीगढ़, 4 दिसंबर। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों को लेकर चल रही नाराजगी पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से मुखातिब हो प्रशासन का पक्ष रखा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार का कहना है कि सरकार किसी के साथ तानाशाही नहीं कर रही है प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। पिछले दिनों हुई रोडवेज कर्मियों की हड़ताल को लेकर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार बोले कि हड़ताल रोडवेज में निजी बसों को शमिल किए जाने को लेकर की गई थी। मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि रोडवेज का निजी कारण नहीं किया जा रहा बल्कि लोगों को मुलभुत सुविधा मुहैया करवाने के लिए रोडवेज में निजी बसें हायर की जा रही हैं जिसमे बस मालिक की होगी, डाइवर मालिक का होगा। जबकि कंडेक्टर और बस का परमिट परिवहन विभाग का होगा। यहाँ तक की उस पर कंट्रोल भी परिवाह विभाग के जीएम का ही होगा।
परिवहन मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा कि जो टैंडर वेल बनाया गया है उसमें हायर की गई बसों को 300 किलोमीटर प्रति दिन चलाने के लिए अधिकृत किया जाएगा। उन्होंने एक बात साफ़ कही इन बसों पर पूरा कंट्रोल विभाग के जीएम के पास ही होगा और वहीं उनका रूट भी निश्चित करेगा। इसके आलावा परिवाह मंत्री ने रोडवेज के कई अन्य मुद्दों को भी पत्रकारों के समक्ष सांझा किया।