Saturday , 5 April 2025

लखपति बनाने वाला तांत्रिक या IPS ऑफिसर

यह व्यक्ति कोई आम आदमी नही बल्कि यह वह आदमी है जिसके लोग पांव छूकर आर्शाीवाद लेते थे दराअस्ल दिल्ली के रहने वाला सुरेश कुमार अपने आप को यहा पंजाब पुलिस की एमेडमी का कार्याकारी सदस्य बताता है तो वही यह लोगो को चंद ही दिनों में अमीर बनने के सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम भी ऐंठता है और ऐसे में पिछले कई दिनों से यह आदमी कई लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है और लोग भी इस ठग के आगे लाखों रू चढावा चढा चुके है लेकिन आज जब यह यमुनानगर में पहुंचा तो इसने भोले भाले लोगो को चंद ही दिनों में अमीर बनाने की बात कही और कहा कि अगर कोई दस साल के बच्चे की बलि दे दे तो देखों कैसे पैसों की बारिश होती है जिसके बाद कुछ लोग तो सोच में पड गए लेकिन जैसे ही कुछ लोगो को इस ठग की समझ आई तो उन्होंने आव देखा न ताव इस तांत्रिक की जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया पहले तो जुते चप्पलो से इसकी पीटाई हुई और बाद में इसे नंगा कर छोड दिया तांत्रिक सुरेश को जब नंगा कर इससे पूछा गया तो इसने बताया कि इसने पहले भी कई लोगो को लाखो रू का चुना लगाया है और इस काम में इसका भांजा इसका साथ देता है दिल्ली से लेकर हरियाणा व पंजाब में कई लोग इसकी ठगी का शिकार हो चुके है पर उसके बावजूद भी यह आए दिन नया ग्राहक ढूंढ कर उसकी जेब ढीली कर देता था इस तांत्रिक को जब नंगा किया गया तो इसने सब कुछ लोगो के सामने खोल कर रख दिया कि कहा कहा इसने ठगी की है जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके से ही इसे हिरास्त में ले लिया
तांत्रिक के पास से मिला आईपीएस आई कार्ड
पुलिस ने जब इसे देखा तो इसको पहले कपडे पहनवाए और बाद में इसे हिरासत में लेकर इससे पूछताछ शुरू कर दी पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इसके पास से चैकाने वाली चीजे सामने आई पुलिस को इसके पास से फर्जी आईपीएस के कार्ड व कई अधिकारियों के जाली आई कार्ड भी इससे बरामद हुए है यहा तक कि कई कल्बो के कार्ड भी इस तांत्रिक से बरामद हुए है जिससे यह तो साफ है कि भोले भाले लोगो को ठगने के बाद यह उनके पैसे को किस प्रकार से कल्बो में उडाता होगा फिल्हाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है और पुलिस का कहना है कि जिन जिन लोगो को इसने ठगा है उनसे पूछताछ करने के बाद इसके खिलाफ कडी कार्रावाई की जाएगी और साथ ही इस बात की जांच भी की जाएगी कि इसके पास जो फर्जी कार्ड है यह इसने कहा से और कैसे हांसिल किए और इन कार्ड का यह कहा इस्तेमाल करता था फिल्हाल आम लोगो की माने तो यह उनसे दो कुंडो की कडाही दस पंजों वाला कछुआ और दो मुंहा साप अगर कोई लाकर देता है तो देखों उस पर कैसे पैसा बरसता है अगर नही तो दस साल के बच्चे की बलि देने से आदमी धनवान हो जाएगा ऐसे में तांत्रिक पीटाई खाने के बाद अब अपने आप को बेकसूर बता रहा है और सभी बातो को सीरे से ही नाकार रहा है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *