मुंबई 4 दिसंबर : मुंबई के गोरेगांव में आरेय कॉलोनी के नजदीक जंगलों में सोमवार की शाम को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग करीब 4 किलोमीटर के इलाके में फैल गई । इसकी वजह से इलाके में रहने वाले जनजातीय निवासियों पर तो खतरा मंडरा ही रहा है। साथ ही पेड़-पौधों और वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पहाड़ों की तरफ से आ रही हवाओं की वजह से आग फैल रही है। यह धीरे-धीरे आवासीय इलाकों के नजदीक पहुंच रही है।हालांकि अभी तब जनहानि की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि आग शाम को करीब 6:30 बजे लगी। आरेय कॉलोनी के नजदीक जंगलों में लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई पड़ रही थी । चीफ फायर ऑफिसर प्रभात राहंगडाले ने बताया कि आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम ने आगे फैलने की स्थिति में इलाके के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि वे आसपास रहने वाले निवासियों और मवेशियों को वहां से निकालने के लिए तैयार रहें।