Saturday , 5 April 2025

युवक ने की सुसाइड , सुसाइड नोट में SHO का नाम

यमुनानगर – विष्णुनगर निवासी मनोज कुमार जोकि रिकवरी का काम करता था उसका कुछ लोगो से लाखों रू का लेन देन था आरोप है कि उसने लेन देन के बारे में जब जगाधरी पुलिस को शिकायत दी तो जगाधरी एसएचओ जसवंत सिंह ने उसे धमका कर यह कह दिया कि अगर उसने पैसे मांगे तो वह उसे उल्टा लटका देगा और उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर देगा जिसके बाद मनोज घर में ही गुमसुम हो गया मनोज ने दुबारा एसएचओ से बात करनी चाही तो एसएचओ ने सीधे सीधे उसे अंदर कर देने की धमकी दी जिसके बाद मनोज घर पहुंचा और उसने हताश होकर कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली लेकिन मरने से पहले उसने जो सुसाइड नोट लिखा उसमें पैसे के लेन देन के आरोपियों के नाम लिखने के बाद एसएचओ को भी कसूरवार ठहराया है मनोज के फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना जब उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने दरवाजा तोड कर अंदर पहुंचे तो तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी आनन फानन में मनोज के शव को पंखे से नीचा उतारा गया और पास के डाक्टर को जब जांच के लिए बुलाया गया तो उसने भी आकर मनोज को मृत बता दिया
मनोज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भी थम नही रहा और अ बवह आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई की बात कह रहे है मनोज ने मरने से पहले तीन लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और अब परिजन तीनों लोगो की गिरफतारी की मांग कर रहे है फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया है और कार्रावाई आरंभ कर दी है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *