दिल्ली 28 नवंबर : आज दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जनता को आधिकारिक कहते हुए यह चेता दिया है कि भारतीय रिजर्व बैंक लोगो के हित के लिए है और आम जनता ही अंतिम निर्णायक है।
Reserve Bank of India&govt of India must have a regular continuous dialogue. There is no question of who is powerful or who is final. Final are the people&their interests. All these systems are created to facilitate people's welfare: Vice President Venkaiah Naidu in Delhi (27.11) pic.twitter.com/aaRPdWtaTv
— ANI (@ANI) November 27, 2018
बता दें प्रेस वार्ता में वह यह भी कह गए कि भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार के बीच नियमित निरंतर बातचीत होनी रहनी चाहिए उन्हने यह भी बताया कि यह जनता के हित के लिए जरूरी भी है। साथ ही नायडू यह भी कह गए कि यह किसी भी प्रकार का सवाल नहीं है कि कौन शक्तिशाली है या कौन अंतिम है अंतिम लोग हैं और उनके हित हैं।
जानकारी के अनुसार के नायडू ने भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार इन सभी प्रणालियों को लोगों के कल्याण की सुविधा के लिए बनाया गया बताया।