Sunday , 24 November 2024

पंजाबी फिल्म ‘दिन दहाड़े ले जायेंगें’ में क्या कुछ है खास ?

चंडीगढ़ 27 नवंबर: अगामी 29 नवंबर को रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म ‘दिन दहाड़े ले जायेंगें’ (डीडीएलजे) की फिल्म कास्ट आज चंडीगढ़ पहुंची और पत्रकारों से पत्रकारवार्ता में रुबरु होते हुए फिल्म के डायरेक्टर हन्नी रोमी ने फिल्म से जुडी काफी दिलचस्प बातें साँझा की।बता दें इस फिल्म का निर्देशन हन्नी रोमी ने किया है वहीं करतार चीमा, सपना ठाकुर, रणजीत, रोज, निर्मल राशी, सतविंदर कौर, काके शाह, भोटू शाह, सरदार सोही, संजीव अतगरी, निर्मल श्रृषि और जतिंदर सूरी  ने अपना अभिनय  दिखाया है तथा गुनीत और विनीत बाल कलाकार के रुप में अभिनय कर रहे हैं।हन्नी रोमी ने पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह हास्य फिल्म जैसे की नाम से ही जाहिर है। यह दो लोगों पर अधारित है जो कि विषम चुनौतियों का सामना कर भी एक दूसरे के करीब आते हैं।उन्होंने बताया ये फिल्म एक कॉमेडी प्रेम कहानी है।

 

फिल्म में संगीत तरुण श्रृषि ने दिया है जबकि गीत कुलवंत गराईया, निम्मा लोहरका और तरुण श्रृषि ने दिया है। कमाल खान, शहनाज अख्तर, मोहम्मद ईरफान, अमित मिश्रा और रिनी चन्द्रा ने फिल्म में गीत गाये हैं। जबकि स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलोग्स का श्रेय हन्नी सिंह, जिम्मी ओर मनोज सभरवाल को जाता है। इसी के साथ कृष्ण गर्ग, सुखपाल सिंह भठ्ठी, आशा ठाकुर और हनी सिंह फिल्म के निर्माता है जबकि उदित ओबराय, सुभाष नागर और रोहित भंडारी सह निर्माता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *