झज्जर जिले के खुद्दन गांव में प्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री यहां तक कि मुख्यमंत्री के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यह फैसला प्रशासन का नहीं बल्कि गुस्साए ग्रामीणों का है। गांव के लोगों ने खेतों में भरे बरसाती पानी की निकासी न होने से परेशान होकर यह फैसला खुद लिया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सरकार के बहिष्कार के निर्णय को बाकायदा फ्लैक्स पर लिखवाकर गांव में जगह जगह चिपका दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों में बरसाती पानी को निकालने का कोई प्रबंध नही किया गया है।
यहाँ तक कि अपनी इस समस्या को लेकर ग्रामीण कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ के अलावा प्रशासन के आला अधिकारियों को भी कई बार शिकायत दे चुके हैं। इतना ही नहीं किसानों ने सीएम विंडो पर भी इस समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।