Sunday , 24 November 2024

कांगड़ा -चंबा लोकसभा सीट से ये होंगे ‘दावेदार’

फतेहपुर 24 नवंबर : क्षत्रीय महासभा के नेशनल कॉर्डिनेटर बच्चन सिंह राणा भी इस बार कांगड़ा -चंबा लोकसभा सीट से दाबेदारी जता सकते हैं । बता दें इसके संकेत उन्होंने खुद शुक्रबार को रैस्ट हाउस फतेहपुर में पत्रकार बार्ता के दौरान दिए । उन्होंने कहा दोनों दलों की दलगत राजनीति से आहत होने के उपरांत ही उन्होंने यह फैसला लिया है कि बो समाज हित कार्यों को प्रमुखता देते हुए चुनाब में उतरने का मन बना रहे हैं जिसके लिये उन्होंने गांव स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएं भी जानना शुरू कर दिया है तथा उन्हें हल करबाने के भी भरसक प्रयास किये जा रहे हैं ।

जानकारी अनुसार उन्होंने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जिस ब्यक्ति को जनता चुनकर लोकसभा में भेजती है वो चुनने के बाद 5 साल लोगों की भाबनाओं से ही खेलता रहता है । इसके बाद उन्होंने सरकारी नीतिओं को समझाते हुए कहा,जिस तरह से एक सांसद को विकास कार्यों का बजट मिलता है अगर वह उसका सदुपयोग करे तो कैसे क्षेत्र के विकास में कमी रह सकती है ।इस मौके पर क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर बदौरिया ,अरबिंद राठौर ,प्रदीप मिश्रा ,अमित कुमार ,अरुण कुमार पांडे ,दौलत राम चौहान सहित अन्य मौजूद भी रहे ।उन्होंने यह भी कह दिया कि यह की राजनैतिक स्तिथियों में राजनैतिक व्यवस्ता परिवर्तन की भी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *