Sunday , 10 November 2024

1947 में पाकिस्तान से आए परिवार की करीब 80 एकड़ जमीन पर कब्जा कर ग्राम पंचायत व भू-माफिया ने दर्जनों लोगों को उजाड़ा

गुहला चीका (बबल कुमार गागट ) – उपमंडल के गांव भूना में 1947 में पाकिस्तान से आए कुछ परिवारों की करीब 80 एकड़ भूमि को ग्राम पंचायत ने कथित रूप से कुछ भू-माफिया के लोगों के साथ मिलकर उजाड़ दिए जाने को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने जहां सरकार व प्रशासन के खिलाफ एस.डी.एम. कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया वहीं बाद में एस.डी.एम. को उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 1951 को इंतकाल नंबर-639 के तहत उन्हें जमीन अलाट की गई थी जिसके बाद 20 जून 1954 को एक चि_ी मिली थी कि 25 प्रतिशत भूमि पंचायत की रहेगी जबकि 75 प्रतिशत भूमि गांव के बिश्वेदार की होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जाना था तो तत्तकालीन पटवारी व कानून-गो से कलैरीकल गलती हो गई जिसके तहत उन्होंने उक्त पत्र के ठीक उल्ट 25 प्रतिशत भूमि बिश्वेदार व 75 प्रतिशत भूमि का पंचायत के नाम इंतकाल कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा वे 1954 से लेकर अब तक भुगत रहे हैं। भूल्ला राम ने बताया कि बिश्वेदारों ने इसे ठीक करवाने के लिए न जाने कितने साल अधिकारियों के चक्कर काटे परंतु उनकी जूतियां घिस जाने के बावजूद किसी न एक न सुनी जिसके चलते उन्होंने पंजाब विलेज कॉमन लैंड एक्ट 1961 की धारा 13ए के अंतर्गत सहायक कलैक्टर प्रथम श्रेणी गुहला में दावा डाला जिसके चलते राजेंद्र ङ्क्षसह यादव एस.सी.एस. ने अपने आदेश में 21 मार्च 1986 को उनके हक में कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सहायक कलैक्टर प्रथम श्रेणी गुहला के आदेशानुसार ग्राम पंचायत भूना ने माननीय न्यायालय गुहला डा. सुखबीर सिंह आई.ए.एस. कलैक्टर कुरुक्षेत्र के समक्ष अपील दायर कर दी। अब यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है परंतु उसके बावजूद भी पंचायत व भू-माफिया के लोगों ने धक्का शाही करते हुए उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि भू माफिया के खिलाफ पहले भी 26 अगस्त 2011 व 19 मार्च 2015 को पहले भी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हैं परंतु उसके बावजूद प्रशासन के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने मांग की है कि भू-माफिया के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके बिश्वेदारों को कब्जा दिलवाया जाए अन्यथा इस जमीन को लेकर कभी भी खूनखराबा हो सकता है जिसकी जि मेवारी प्रशासन की होगी।

क्या कहना है एस.डी.एम. का

इस संबंध में एस.डी.एम. गुहला से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बिश्वेदारों ने आज उन्हें भूना पंचायत की जमीन को लेकर एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि जमीन का कब्जा उनका हैं परंतु पंचायत व कुछ भू-माफिया के लोग जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद बी.डी.पी.ओ. को तलब कर लिया गया है और उनसे रिपोर्ट लेकर अगली कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *