चंडीगढ़ 22 नवंबर: अक्सर जहां कहा जाता है कि बॉलीवुड में रोमांटिक फ़िल्में ही अत्यधिक चलती हैं वहीं कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी और साइंस फिक्शन से लैस फिल्में भी बनाई जाती हैं जो इस भ्रांती को तोड़ती नजर आती हैं अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है 2.0 जो कि ऐसे ही नई टेक्नोलॉजी से भरपूर है। बता दें कि इस फिल्म ने पर्दे पर आने से पहले ही लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 की,जो कि 28 नवंबर 2018 को पर्दे पर आने वाली है जानकारी अनुसार यह फिल्म देश के लगभग 6500 से 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी।यह फिल्म वही 3 डी तकनीक से लेस होगी।
जब हम बात कर रहे है ‘2.0’ की तो ‘रोबोट’ का जिक्र तो लाज़मी है।इसके साइंस फिक्शन ने हर भारतीय की जुबां पर फिल्मो को लेकर एक नया स्वाद रखा था। जिसमें एक रोबोट चिट्टी ने सबका दिल जीत लिया था। जहां यह रोबोट का किरदार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने निभाया था वहीं इसे बनाने वाले साइंटिस्ट की भूमिका में भी रजनीकांत ही दिखाई दिए थे। अब एक बार फिर से यह चिट्टी रोबोट सबको बचाने आने वाला है।अगले शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में चौंकाने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा इस बार यह फिल्म से अक्षय कुमार को विलेन के किरदार में दर्शक कितना अपना पाएंगे ?