चंडीगढ़, 21 नवंबर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान और उसके बाद हुई हिंसा मामले में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज यानि बुधवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश हुए। यह एसआइटी पंजाब सरकार ने बनाई है। बता दें, अक्षय कुमार के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को भी इसी मामले में SIT ने बुलाया था जिनसे SIT चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
बता दें एसआईटी द्वारा कि गई पूछताछ में अक्षय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे कभी भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिले हैं। आपको बता दें अक्षय कुमार ने कहा ”मैं जिंदगी में कभी भी, कहीं भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिला हूं। मुझे सोशल मीडिया से ही पता चला कि राम रहीम मुंबई के जुहू में मेरे ही इलाके में कहीं रहता था लेकिन हम दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिले हैं।
वहीं अपनी फिल्मों का नाम लेते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि इतने साल में मैंने पूरी तरह से समर्पण के साथ पंजाब की संस्कृति, समृद्ध इतिहास और सिख परंपरा को बढ़ावा देने वाली फिल्में की हैं।
बता दें, SIT ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अमृतसर की बजाय चंडीगढ़ में पेश होने का विकल्प दिया है।