चंडीगढ़, 21 नवंबर। हरियाणा रोडवेज में चालकों का ओवरटाइम खत्म किए जाने से रात को सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जब चालकों के ओवरटाइम को लेकर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार से बात की गई तो उनका कहना था कि यह निर्णय एक्सीडेंट रेशों को कम करने के लिए लिया गया है।
मंत्री जी ने बताया कि ओवरटाइम लगाने की वजह से ड्राइवर थक जाते हैं जिससे एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है। जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया हैं। ताकि चालक 48 घंटे काम करने के बाद तीन दिन रेस्ट कर सकें। साथ ही ओवरटाइम खत्म होने की वजह से यात्रियों को आ रही परेशानियों के निवारण के लिए परिवहन मंत्री ने बताया कि नए ड्राइवर जो भर्ती किए गए हैं उन्हें काम पर लगाया गया है साथ ही नई बसों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से रोडवेज के बड़े में शामिल किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि रोड़वेज में और नए कर्मियों की भर्ती की जाएगी ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।