चंडीगढ़ 21 नवंवबर: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के एंट्री का मामला जहां अभी थमता नहीं दिख रहा वही दूसरी और इसी पर अब एस रामचन्द्रन पिल्लई जो कि सी.पी.आई.एम पॉलिटब्यूरो के एक मेंबर भी है उन्होंने अपने एक दिए इंटरव्यू में यह कह डाला कि महिलाओं को मंदिर में जाने की अनुमति शांति पूर्वक दे देनी चाहिए। उन्होंने आरएसएस को घेरते हुए सरकार और आरएसएस से सवाल करते हुए पूछा क्यों वे जानबूझकर सबरीमाला के मामले में दिक्क़ते पैदा कर रहे है शांतिपूर्वक महिलाओं को जाये जो कि आरएसएस नहीं कर रही है।
They (RSS) are behaving like Taliban and Khalistan terrorists. Why are they trying to create trouble in Sabarimala? They should allow everything to be peaceful, they’re not doing it: S. Ramachandran Pillai CPIM Politburo member pic.twitter.com/otGcdJsSyp
— ANI (@ANI) November 21, 2018
बता दें जहां एक और तृप्ति देसाई भी महलाओं का नेतृत्व करते हुए इस मामले में काफी आलोचनाओं के बीच घिर चुकी है वही अब दूसरे संघठनों और संघो की और से भी इस पर प्रतिक्रियां आने लगी हैं। देखना यह होगा की क्या महिलाओं पर आये फैसले केबाद महिलाये अपने हक़ अनुसार मंदिर में प्रवेश कर पायेगी या जिस प्रकार मंदिर में प्रवेश के उदेश्य से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंची तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट के बाहर ही आलोचकों और विरोधिओं का समाना करना पड़ा था उसी प्रकार ये मामला ऐसे ही बना रहेगा?