Saturday , 5 April 2025

शैरीमान के कार्यक्रम में भीड़ ने जमकर पीटा बाऊंसरों को….. जानिए वजह 

लुधियाना, 19 नवंबर(सुरेंद्र अरोड़ा): लुधियाना में पंजाबी गायक शैरिमान के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ ने मौके पर तैनात बाऊंसरों की जमकर पिटाई कर डाली। यह घटना उस समय घटित हुई जब शैरीमान अपना पर्फोमन्स ख़त्म कर चले गए तो मौके पर उमड़ी उनके फैंस की भीड़ को बाऊंसरों ने रोका। वहीं भीड़ में मौजूद युवाओं की किसी बात को लेकर बाऊंसरों से बहस हो गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुँच गई।
जानकारी के अनुसार माहौल उस समय ज्यादा गरमा गया जब बहस के दौरान अचानक एक सिख सरदारा की पगड़ी उतर गई। इस बात से गुस्साई भीड़ ने बाऊंसरों की जमकर धुनाई कर डाली। भड़की भीड़ से बचने के लिए बाऊंसर ने भागकर अपनी जान बचानी की कोशिश की और एक दुकान में  घुस गया, लेकिन भीड़ पर गुस्सा इस कदर सवार था कि लोगों की भीड़ ने  दूकान में घुसकर  बाऊंसर को पीटा। बता दे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दुकान बंद करके  बाऊंसर युवक की जान बचाई।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *